कंगना के समर्थन में क्षत्रिय महासभा ने फूंका संजय राउत का पुतला

September 14, 2020 10:03 AM0 commentsViews: 274
Share news

अजीत सिंह

नारेबाजी कर विरोध जताते हुए क्षत्रिय महासभा

सिद्धार्थनगर। रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला इकाई बांसी स्तिथ हनुमान मंदिर पर बैठक की गई । बैठक में  फ़िल्म अभिनेता कंगना रनौत के कार्यालय में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ किये जाने के विरोध में महाराष्ट्र के शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष भूप नारायण सिंह उर्फ राजन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शिवसेना नेता संजय रावत ने अभद्र टिप्पणी की है और तानाशाही की हद तब हो गई जब उनके कार्यालय में बीएमसी कार्यकर्ताओं तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई की हम कड़े शब्दों से निंदा करते हैं और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महामंत्री रणबीर सिंह ने कहा कि कंगना रनौत में फिल्म अभिनेता  स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत मामले में तमाम खुलासे कर  दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश की है। जबकि महाराष्ट्र सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है ।

प्रदेश सचिव अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा कंगना रनौत के साथ है उनका अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर क्षत्रिय महासभा आंदोलन करने को बाध्य होगा।

इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष फतेबहादुर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष रत्नेश प्रताप सिंह उर्फ प्रिंस सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता केजी सिंह, करण सिंह, कृष्णकांत सिंह, विशाल सिंह, अजय सिंह, राज कुमार सिंह, अंशु सिंह, विनय कुमार सिंह, संजय सिंह सोलंकी, विक्रम सिंह, अरविंद सिंह, सुनील सिंह, अखंड प्रताप सिंह, आदित्य सिंह, विकास प्रताप सिंह, सचिन सिंह, आनंद प्रताप सिंह, अंकित सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, आदित्य सिंह, सोहन सिंह, अनुज सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, वीर बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमर सिंह, राज बहादुर सिंह, देवी सिंह, राजेंद्र सिंह, विनय प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, डिंपल सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply