प्रशासनिक अमले की गलती के चलते हुई दारोगा व अन्य की पिटाई

March 17, 2018 1:48 PM0 commentsViews: 991
Share news

नजीर मलिक  kur-thiya-ke-daroga-peete-gaye-bansi

बांसी, सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र में कल ब्लाककर्मी सहित दारोगा की पिटाई के पीछे राजनीतिक कलह तो है ही, विकासकर्मियों व पुलिस द्धारा मौके पर निष्पक्षता को तिलांजलि देना है। अगर प्रशासनिक अमला विवाद में पक्षकार न बनता तो यह घटना न होती। फिलहाल गांव में भय का मौहौल है तथा सभी पुरुष गांव छोड़ कर भागे हुये हैं।-

 

बता दें कि खेसरहा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुर्थिया के ग्राम पंचायत भलुहा मे शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय परिसर मे ब्लाक से आये एडीओ पंचायत श्री निवास सिह व ग्राम पंचायत अधिकारी आरडी मिश्रा के नेतृत्व मे कोटेदार के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई। कोटे के लिए आवेदन कर्ता एक पक्ष से राम नरेश उर्फ पप्पू पुत्र राम राज व दूसरे पक्ष से विजय प्रकाश पुत्र राजा राम निवासी ग्राम भुलुहा थे। दोनों पक्षों में  कौन वाटर बनेगा, इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बताया जाता है कि एक पच की शिकायत नजरअंदाज कर वोटिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

हाथ उठा कर मतदान  की प्रक्रिया के तहत  राम नरेश उर्फ पप्पू के तरफ से कुल 415 व  विजय प्रकाश के तरफ से 445 लोगो ने हाथ उठा कर समर्थन किया जब गिनती करने के उपरान्त विजय प्रकाश को विजय की घोषणा करने ही वाले थे कि अचानक राम नरेश उर्फ पप्पू के सहयोगी ब्लाक कर्मचारी को घसीटने लगे और लात घूसा मुक्का डंडा का प्रयोग करने लगे।

इस मौके पर मौजूद कुर्थिया पुलिस चौकी के इंचार्ज हरेन्द्र कुमार राय , सिपाही राम दरस , सुबास राय, हरेन्द्र प्रसाद , सर्वेश यादव , व त्रिलोकी दोनो पक्ष को अलग करने लगे इतने मे सभी बिरोधी पक्ष के लोग ब्लाक कर्मियो को छोड कर चौकी प्रभारी व सिपाही पर टूट पडे और लाठी ठंडे से प्रहार करने लगे, जिसमे चौकी प्रभारी हरेंद्र नाथ राय को गंम्भीर चोट आ गयी है । जिसे इलाज के सिद्धार्थ नगर लेकर चले गये ।

सूचना पर डायल 100 पथरा दीपक दूबे , भवानीगंज प्रदीप सिह , खेसरहा एस ओ रणधीर मिश्रा , सीओ बासी उमा शंकर सिह , एसडीएम प्रबुद्ध सिह व नायब तहसीलदार केशरीनंदन त्रिपाठी और भारी मात्रा मे पुलिस वल व पीएस सी तैनात है आरोपी घर से फरार है । गांव में आतंक का माहौल है।

 

 

Leave a Reply