बारिश ने की बांसी माघ मेले की रौनक फीकी, बर्फबारी से किसानों की फसलों का हुआ नुकसान 

February 9, 2019 1:05 PM0 commentsViews: 787
Share news

महेंद्र

बाँसी, सिद्धार्थनगर। रुक रुक कर लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश ने मेले की बाँसी के ऐतिहासिक माघ मेले की सूरत ही बिगाड़ दी है। मेला परिसर सहित पूरा शहर कचड़ामय हो चुका है। तगड़ा बर्फ बारी होंने से किसानों की फसले भी बर्बाद हो रही है।

आपको बताते चले कि बाँसी प्रतिवर्ष लगने वाले 66वें माघ मेले व प्रदर्शनी पर 3 दिनों की बारिश और बर्फबारी ने शो मैनो व दुकानदारो का भारी नुकसान किया है।
दुकानदार व शो मैन के अनुसार यदि ऐसा ही रहा तो किराया और खर्च तक निकालना मुश्किल हो जाएगा क्योकि बारिश से दर्शकों का आना न के बराबर है और मौसम भी साफ नही हो रहा जिस से कुछ उम्मीद जगे।

शुक्रवार को बाँसी से लेकर तिलौली, महोखवा, काजीरुधौली, डिडई, पथरा आदि क्षेत्रों में दोपहर लगभग एक बजे से बारिश के साथ बर्फ पड़ने से सरसों गेंहू आदि की फसलें आंशिक रूप से बरबाद हो गयी।

बर्फ के गोले लगातार कुछ मिनट तक गिरते रहे जिससे किसानों में काफी बेचैनी छा गई है। किसानों का कहना है कि पहले आवारा जानवर फसलों को बर्बाद किये और अब प्रकृति ने भी हमारे मेहनत पर पानी फेर दिया।

Leave a Reply