लक्ष्य टयूटोरियल के स्टूडेन्ट हुए फर्स्टक्लास पास, प्रबंधक विशाल ने दी शुभकामनाएं

April 30, 2018 7:36 PM0 commentsViews: 401
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लक्ष्य ट्यूटोरियल the English point के विद्यार्थी हर्ष पांडेय ने यू पी बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10 में अंग्रेजी विषय मे 97, ज्ञानेंद्र 96, ध्रुविता सिंह 95, हिमानी व आंशिका ने 93 अंक हाशिल कर अपना व संस्था का मान बढ़ाया।

कोचिंग सेटर के प्रबंधक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि इंटर मीडियट की परीक्षा  में आशुतोष ने सर्वोच्च अंक 86, आयुष व जया सिंह 85, शशांक, गौरव व भव्या सिंह ने 81 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल किया और कोचिंग सेन्टर का मान बढ़ाया है।

उन्होंने ने यह भी बताया कि कक्षा १२ की भव्या सिंह और कक्षा १० की ध्रुविता सिंह के पढ़ाई में उनके छोटे भाई सूर्यांश सिंह उर्फ आशमान सिंह का विशेष योगदान रहा है।

लक्ष्य ट्यूटोरियल के प्रबंधक विशाल श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को फूल माला पहना कर उनका मनोबल बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में ओमप्रकाश मौर्य, अवधेश मिश्र, अजीत सिंह व धर्मेंद्र श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply