बेटियों की शादी में पीढ़ा वितरण करना पुनीत कार्य- सांसद पाल

April 14, 2022 8:38 AM0 commentsViews: 301
Share news
अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कपिया चौराहे पर बुधवार को पीढ़ा संस्कृत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कपिया चौराहे पर बुधवार को पीढ़ा बाबा नाम से विख्यात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी द्वारा बेटियों की शादी में कन्यादान के लिए पीढ़ा वितरण कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लाल बाबा द्वारा वर्ष 1998 से ही लगातार बेटियों की शादी में पीढ़ा वितरण बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि सपा बसपा की सरकारों में पैसे लेकर कोटे से अनाज नहीं मिलता था लेकिन अब भाजपा की सरकार में महीने में दो बार निशुल्क अनाज वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व को राशन देने की बात कह रहे हैं।
कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधानसभा के विधायक विनय वर्मा ने कहा कि अपने धर्म और संस्कृत का पालन करना बहुत ही पवित्र कार्य है। भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि बेटियों की शादी में कन्यादान के लिए पीढ़ा वितरण करना बहुत ही पुनीत कार्य आज। जिला प्रभारी राम जियावान मौर्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से सभा को ऊर्जा मिलती है।
इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री विपिन सिंह, फतेबहादुर सिंह, गंगा मिश्रा, सूर्य प्रकाश पांडे, आशीष शुक्ल, रमेश, रोशन श्रीवास्तव, विजय कांत चतुर्वेदी, मनोज मिश्रा, अखिलेश तिवारी, रमेश मणि त्रिपाठी, पद्माकर शुक्ला, योगेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply