पशुओं में लंपी बीमारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन शुरु, विधायक राही ने दिखाई झंडी

September 27, 2022 9:40 PM0 commentsViews: 125
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में गौवंशो को लंपी स्कीन डिजीज से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा मंगलवार से वैक्सीनेशन प्रोग्राम संचालित किया गया। सिद्धार्थनगर में भी लंबी स्किन डिजीज वैक्सीनेशन प्रोग्राम का शुभारंभ जनपद के 14  ब्लॉकों में कुल 28 टीमें बनाकर सदर विधायक श्याम धनी राही, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एमपी सिंह के नेतृत्व में टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

टीम को रवाना करते हुए सदर विधायक श्यामधनी राही और  जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ सभी लोगों को लंपी डिजीज के विषय में जानकारी देना एवं उससे बचाव के लिए जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। टीम रवानगी करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एमपी सिंह ने कहा कि टीम आज सभी गौशालाओं में वैक्सीनेशन कार्य करके सर्वप्रथम गौशालाओं को इस वैक्सीन से आच्छादित करेगी।

आज जनपद के गौशालाओं को 3900 टीका से आच्छादित किया गया है। यह अभियान का प्रथम चरण है और यह चरण आज से लगातार 20 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिसमें जनपद के सभी गौ वंशीय पशुओं को लंपी स्किन डिजीज का वैक्सीन लगाया जाएगा। इसे 4 माह से नीचे के बच्चों तथा 6 माह से ऊपर के गर्भित गौवंशो को नहीं लगाया जाएगा। उक्त जानकारी पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने दी।

लंपी स्किन डिजीज वैक्सीनेशन प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डा.  आरबी यादव, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी/नौगढ़ (सदर) डा. सीएल वर्मा, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी बांसी एवं अन्य तहसील के सभी पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जावेद अहमद, डा.  विनोद कुमार, डा. प्रभाकर विक्रम सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. विजय वर्मा, डा. योगेश उपाध्याय, डा. बृजेश पटेल एवं पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति, रमेश चंद्र, शनि चौधरी, प्रियंका श्रीवास्तव, दिवाकर मिश्रा सहित सभी पैरा स्टाफ टीम के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply