महिला की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने जलती चिता से लाश निकाला, मामले की जांच शुरू

February 11, 2023 1:16 PM0 commentsViews: 485
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। संदिग्ध हालात में मृत एक विवाहिता की लाश को जलती चिता से उठा कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला खुद मरी या उसका कत्लकिया गया है, यह पता नहीं चल सका है। कठेला थाने के धोबहा गांव में घटी इस घटना की क्षेत्र में व्यापक चर्चा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना बीती रात की है।

 

क्षेत्र के धोबहा गांव निवासी 22 वर्षीया निशा की शादी उसी गांव के रहने वाले नितिश के साथ हुई थी। आरोप है कि गुरुवार रात संदिग्ध हाल में निशा की मौत हो गई। उसकी मां मैना देवी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कहीं बाहर गई हुई थ्री। उसने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दिया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। ससुराल पक्ष के लोग शव गांव के बाहर जलाने जा रहे हैं। जबकि उसे शंका है कि उसकी बेटी की सामान्य मौत नहीं हुई है लिहाजा पुलिस

 

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी से पुलिस हरकत में आई और कोतवाल संतोष कुमार यादव टीम के साथ गांव के बाहर पहुंचे। जहां कुछ मिनट पहले ही चिता में आग लगाई गई थी, शव चलाने नहीं पाया था कि चिता को बुझवाकर पुलिस ने शव को निकलवाया। इसके बाद पंचानामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल कठेला समय माता थाना संतोष कुमार यादव ने बताया कि मृतका की मां की ओर से दी गई सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई लिखित प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply