18 घंटे तक पड़ा रहा कोरोना पीड़ित का शव, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

May 2, 2021 11:01 AM0 commentsViews: 238
Share news

एम.आरिफ


सिद्धार्थनगर। जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र मे कोरोना से मृत हुए एक ग्रामीण का शव लावारिस हालत में 18 घंटों तक पड़ा रहा कोरोना के खौफ से डरे ग्रामीण ही नही उसके परिजन भी शव के अंतिम संस्कार को तैयार न थे, ऐसे में थानाध्यक्ष रणधीर मिश्र और उनकी टीम ने यह ज़िम्मेदारी खुद उठाया। इस नेक काम क़े लिए उनकी क्षेत्र में प्रशंसा हो रही हैं।

शनिवार को त्रिलोकपुर के ग्राम मल्हवार से सूचना मिली कि चन्द्रशेखर उर्फ मटरू पुत्र शीतला प्रसाद चतुर्वेदी (उम्र करीब 35 वर्ष) जो विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिनकी गत 30 अप्रैल की रात्रि 9 बजे मृत्यु हो गई। शव मौके पर पड़ा हुआ है। कोरोना के डर से गांव का कोई भी व्यक्ति शव का दाह संस्कार करने एवं अर्थी में कन्धा देने को कोई तैयार नहीं है। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज को अवगत कराया।

प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम एस आई अजय कुमार सिंह यादव, अख्तर हुसैन, राजेश कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल हरिप्रसाद शर्मा, लक्ष्मी सिंह, कांस्टेबल पप्पू गुप्ता, गजानन्द पाण्डेय, पवन कुमार यादव, सुनील कुमार, धर्मवीर यादव के साथ गांव पहुंच गए और देखा गया कि पूरा गांव खाली है। ऐसी स्थिति में त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा धार्मिक रीति से समस्त धार्मिक प्रक्रिया पूरा करा कर तथा शव को कन्धा देकर गांव के बाहर लाया गया। इसके बाद शव का दाह-संस्कार कराया गया ।

ज्ञात रहे कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत सांघातिक है। इस बार पिछले डेढ महीनों में मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। जिए सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी लगभगग डेढ़ हज़ार कोरोना से पीड़ित हो चुके है और 60 आदमियों की मौत हो चुकी है। लोग पीड़ित परिजनों की लाशों को छूने से भी डर रहे हैं, ऐसे में थानाध्यक्ष रणधीर मिश्र और उनकी टीम की यह हिम्मत भरी पहल काबिले तारीफ है।

Leave a Reply