दूसरे दिन दो हजार दावेदारों ने पर्चा भर ठोंकी दावेदारी, प्रधान और सदस्य के तकरीबन 5 हजार प्रत्याशी मैदान में

November 17, 2015 7:28 PM0 commentsViews: 264
Share news

संजीव श्रीवास्तव

पर्चा दाखिले के लिए सदर ब्लाक पर जूझ रहे प्रधान

पर्चा दाखिले के लिए सदर ब्लाक पर जूझ रहे प्रधान

प्रधानी चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन नौगढ़, उसका, बर्डपुर एवं लोटन ब्लाकों में तकरीबन दो हजार उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दावेदारी ठोंकी। इसमें ग्राम प्रधान के 8 सौ एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के 15 सौ उम्मीदवार शामिल हैं। इस प्रकार प्रधान पद के लगभग 16 सौ एवं सदस्य पद के लिए 34 सौ उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं।

सिद्धार्थनगर में 28 नवम्बर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य मंगलवार को नामांकन केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। दूसरे दिन दो हजार उम्मीदवारों ने पर्चा जमा किया।

नौगढ़ विकास खंड में 632 दावेदारों ने नामांकन पत्र जमा किया। इसमें प्रधान पद के लिए 179 तथा सदस्य पद के लिए 453 दावेदार शामिल हैं। इसी तरह बर्डपुर इसमें प्रधान विकास खंड में उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इसमें प्रधान पद के लिए 84 तथा सदस्य पद के लिए 137 दावेदार शामिल हैं।

उसका बाजार विकास खंड में सोमवार को 9 सौ पर्चे जमा हुए। इसमें प्रधान पद के लिए239 तथा सदस्य पद के लिए 652 दावेदार शामिल हैं। जबकि लोटन ब्लाक में 792 पर्चे जमा हुए। इसमें प्रधान पद के लिए189 तथा सदस्य पद के लिए 603 दावेदार शामिल हैं।

नामांकन कार्य का जायजा लेने के लिए चारों ब्लाकों का जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने भ्रमण किया। इस दौरान दोनों अफसरों ने वहां तैनात कर्मियों को आवश्यक टिप्स भी दिए।

Leave a Reply