स्व. जनेश्वर मिश्रा ने हमेशा समता और संपन्नता की वकालत किया

January 22, 2020 3:26 PM0 commentsViews: 163
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। छोटे लोहिया राजनीति में गरीबों/मजलूमों की आवाज थे। उन्होंने हमेशा समता और सम्पन्नता की वकालत की। उनका लक्ष्य समाज की गैरबराबरी को दूर करने का था। यह बातें आज जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र में सपा के वरिष्ठ नेता मुरली धर मिश्रा ने कहा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री,छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्रा के 10 वें पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति सभा में समाजवादी आंदोलन की चर्चा हुई।
इस अवसर पर छात्र नेताओं ने भी युवा राजनीति पर अपने विचार रखे। स्मृति सभा में सर्वश्री अमित यादव, चौरसिया विकास मंच के संयोजक अजय चौरसिया, गौतम मिश्र, राजेश गुप्ता, दीपक दुबे, विजय प्रकाश त्रिपाठी, चिन्नी कुमार, बसन्त कुमार इलाहाबादी, विक्की कुमार, दीपू श्रीवास्तव, गोलू मिश्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply