कोरोना से बचाव है जरूरी स्वच्छता के लिए विधायक ने प्रधान कपूरचंद को सराहा

December 4, 2020 4:31 PM0 commentsViews: 257
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। विकासखंड अंतर्गत लेदवामाफी में अयोजित गोष्ठी में विधायक चौधरी अमर सिंह ने गांव के विकास एंव स्वच्छता कोरोना से संबंधित विषय पर आए हुवे लोगों को संबोधित करते हुवे क्षेत्र में ग्राम स्वच्छता पंचायत लेदवा संगोष्ठी में साफ सफाई एवम गांव में हो रहे विकास कार्यों पर प्रधान कपूर चंद के प्रयासों को सराहा और कहा कि कोरोना को हल्के में न लें दो गज की दूरी बनाते हुवे मास्क लगाए रखें किसी के संपर्क में आने से पहले मास्क से मुंह जरूर ढकें और हाथ को साबुन से धुलने के बाद ही खाना खाएं या आंख मूंह और नाक आदि साफ करें।

विधायक शोहरतगढ़ ने ग्रामीणों कोकहा कि गांव की स्वच्छता और स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में विकास कार्यों में ग्रामीणों की सहयोग करें। नागरिकों के सहयोग से ग्रामीणों के बीच स्वच्छता एवम गांव को स्वच्छ सुंदर अभियान चलाएं गोष्ठी के दौरान विकास कार्यों को और आगे ले जाने को कहा इस दौरान विधायक ने साबुन का वितरण भी किया। खंड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ बी डी ओ एज़ाज़ अहमद ने कहा शासन द्वारा प्रायोजित सभी योनाओं को शत प्रतिशत गाइड लाइन के अनुसार पूरा करवाया जाएगा।

इस शानदार अवसर पर प्रधान कपूरचंद ने कहा कि शिक्षा , स्वास्थ्य एवं रोजगार आदि अपने गांव की हर परेशानी को अपना समझते हुवे ग्रामीणों के साथ उनका काम करवाने के लिए थाना तहसील ब्लॉक यहां तक कि जिले तक उनके साथ जाता हूँ गांव के लोग मुझे बेटा और भाई समझते हैं इसलिए जिम्मेदारी एक परिवार की तरह निभाना पड़ता है।

इस अवसर पर बी डी ओ एज़ाज़ अहमद , प्रधान कपूरचंद , जमील खान , प्रधान संघ जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा , उपाध्यक्ष जफर आलम , अज़ीज़ अहमद , मल्हू यादव , पप्पू गुप्ता ,महेन्दर यादव , नसीम खान , अब्दुर्रशीद , राजेन्द्र यादव , शिवचंद्र भारती , मनमोहन, राहुल, नागेन्द्र, सुनील, संतोष कुमार, उमाशंकर मौर्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply