लेखपाल संघ ने अपने स्थापना दिवस पर वृद्धाश्रम में फल वितरित किया

November 14, 2021 5:08 PM0 commentsViews: 167
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लेखपाल संघ के स्थापना दिवस पर रविवार को पदाधिकारियों द्बारा पुरानी नौगढ़ स्थित वृद्ध आश्रम पर वृद्धों में फल वितरित किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित वृद्धजनों से स्वयं को जोड़ते हुए जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता व जिला मंत्री रामसमुझ ने हर सुखदुख में साथ देने क़ा वादा करते हुए कहा कि संगठन के स्थापना दिवस पर वृद्धजनों के बीच में आकर बहुत खुशी मिल रही है़। समाज के सभी वर्ग के लोगों को वृद्धजनों की सेवा करनी चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि उन्हें कोई कष्ट न हो।

सदर तहसील अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इस कार्य में सभी लेखपालों से सहयोग क़ा आश्वासन दिया गया। इस दौरान अनूप यादव, शशांक, सौरव, अवनीश त्रिपाठी, शिव शंकर, प्रदीप कुमार, राम सिंह, राधेश्याम यादव, अनिरुद्ध राम, शिवकुमार, जोगिंदर चौधरी, आलोक मोहन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply