बिजली के करंट से लाइनमैन की दर्दनाक मौत

May 16, 2016 9:33 AM0 commentsViews: 1201
Share news

अतीकुर्रहमान

zzzz

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षेत्र के औसानकुईया में घरेलू बिजली बनाते समय प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का माहाैल है। मृतक के घर मातम छाया हुआ है।

खबर के मुताबिक लाइनमैन रामकुमार उर्फ बगेदू उम्र ३४ बर्ष पथरा थाने के अजगरा गांव का रहने वाला था।  कल सांय ४ बजे वह पास के गांव औसान कुईया में एक आदमी के घर पर लाइन ठीक कर रहा था। बताते हैं इसी बीच लाईट आ गयी और वह उसके चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

सूचना पाकर घटना स्थल पर परिजन भी पहुंच गये। बताया जाता है कि घायल हालत में लोग उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।  चार बच्चों के पिता राजकुमार की माैत की वजह से उसके घर में मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply