लालमोहर हत्याकांडः हत्यारों के खिलाफ कसा जा रहा शिकंजा, जल्द होंगे गिरफ्तार

May 24, 2016 1:20 PM0 commentsViews: 575
Share news

––– मुलजिमों की छोटी सी चूक ने बनाया पुलिस का रास्ता आसान

नजीर मलिक

लाल मोहर की हत्याकांड के बाद बिलखती पत्नी सुभावती

लाल मोहर की हत्याकांड के बाद बिलखती पत्नी सुभावती

सिद्धार्थनगर। उस्का ब्लाक के ग्राम मदनपुर के पूर्व प्रधान लाल मोहर रस्तोगी के हत्यारे पुलिस की जद में आ चुके हैं। पुलिस उनको गिरफ्त में लेने के लिए शिकंजा कस रही है। 24 घंटो के भीतर मुलजिमों के पकड़े जाने की उम्मीद है।

खबर है कि मुकामी पुलिस ने हत्यरों के बारे में कुछ अहम सुराग पा लिए हैं। उसी के आधार पर वह आगे बढ़ रही है। पुलिस के एक जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि मुलजिमों की घेराबंदी सावधानी से की जा रही है, वह जल्द ही सलाखों के भीतर होंगे।

कहां से मिला सुराग?

बताया जाता है कि मुलजिमों की एक चूक ने पुलिस का रास्ता आसान बनाया है। मुललिमों में से एक ने सिद्धार्थनगर में एक व्यक्ति से फोन पर सपर्क किया था, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली तो उसने काल डिटेल के आधार पर उनका लोकेशन पा लिया।

खबर है कि पुलिस लोकेशन के आधार पर मुलजिमों के खास ठिकाने की ओर बढ़ने लगी है। मुखबिर दौड़ा दिये गये हैं। जल्द ही उनके छिपने के स्थान की निशानदेही हो जायेगी।

इस प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक मंशाराम गौतम कुछ अधिक तो नही बताते,लता के काफी करीब पहुंच चुकी है। बतर दें कि पिछली 21 माई को लोल माहर की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे उसका सिर अपने साथ ले गये थे।

Leave a Reply