लोक अदालत का आयोजन कर जनपद के पंद्रह हजार 170 मुकदमों का हुआ निस्तारण

July 13, 2019 6:50 PM0 commentsViews: 259
Share news

अजीत सिंह

 

सिद्धार्थनगर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेम नाथ की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट व वाह्य स्थित न्यायालय बांसी, डुमरियागंज एवं जिला कारागार, तथा समस्त राजस्व, चकबन्दी न्यायालयों एवं बैंकों (भारतीय स्टेट बैंक सिद्धार्थनगर, बैंक आफ इण्डिया सिद्धार्थनगर, पूर्वाचल बैंक सिद्धार्थनगर, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया सिद्धार्थनगर, इलाहाबाद बैंक सिद्धार्थनगर एवं पंजाब नेशनल बैंक सिद्धार्थनगर) द्वारा दिनांक 13-07-2019 को प्रातः 10ः00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश प्रेम नाथ द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लित कर व मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी न्यायधीश व रेवन्यू सहित तमाम अधिवक्ता, वादकारी, बैंक व न्यायालय के कर्मचारीगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उक्त आयोजन में 15,170 मुकदमों का निस्तारण किया गया एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर/वापसीजर के 20 वादों में पीड़ित पक्ष को रूपयें 63,08,289/- प्रतिकर दिलवाया गया तथा बैंकों से लिए गये ऋणी द्वारा कुल धनराशि रू0 1,62,92,000/- रूपये का टोकन मनी जमा हुआ। प्रेम नाथ, जनपद न्यायाधीश द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 08 वाद एवं वापसीजर प्रार्थना पत्र के 03 वाद को निस्तारित करते हुए पीड़ित पक्ष को कुल 44,27,234/- रूपया क्षतिपूर्ति के रूप में दिलवाये।

 

उक्त क्रम में पूर्वांचल बैंक सिद्धार्थनगर द्वारा 28, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 06, यूनियन बैंक सिद्धार्थपगर 11, भारतीय स्टेट बैंक सिद्धार्थनगर द्वारा 89, इण्डियन बैंक नादेपार सिद्धार्थनगर द्वारा 03, तथा इलाहाबाद बैंक सिद्धार्थनगर द्वारा 03, कुल 140 वादों का निस्तारण प्रीलिटिगेशन स्तर पर किया गया।

Leave a Reply