लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेगी जनता, हार तय- विजय यादव

December 30, 2018 2:12 PM0 commentsViews: 218
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव नजदीक देखकर लोक लुभावने घोषणाएं कर रही है। जनता अब इनके बहकावे में नहीं आएगी। यह बातें समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विजय यादव ने कहीं।

उन्होंने कहा कि तीन तलाक का बिल व उच्च न्यायालयों में जजों की नियुक्ति में आरक्षण का मुद्दा कानून मंत्री ने उछलकर कर दलितों व पिछड़े वर्ग को गुमराह कर रहे है। आरक्षण लागू करना था तो पहले कहे होते। भाजपा को पांच राज्य में हार व दिल्ली की कुर्सी जाने की डर है।

श्री यादव ने कहा कि किसानों का धान सरकारी क्रय केन्द्रों पर नहीं खरीदा गया, खाद के दामों में इजाफा करके अन्नदाता के साथ धोखा किया गया है। नहरें बे पानी है। और बीजेपी वाले कहते है किसानों का आय दुगुना करेंगे।

सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से छिन्न भिन्न है। हत्या, डकैती, लूटपाट व बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ आ गयी है। बेरोजगार व नौजवान दर दर की ठोकर खाने के लिए विवश है। इन सबका जवाब आम जन व किसान अपने वोटों से लोकसभा चुनाव में सरकार को जवाब देंगे।

Leave a Reply