जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदानय, लगभग 48 प्रतिशत वोट पड़े, वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायत आम

May 12, 2019 6:15 PM0 commentsViews: 1203
Share news

… दस बजे के बाद से बूथों पर छाने लगा सन्नाटा, चार बजे के बाद फिर छिटपुट निकले वोटर

कपिलवस्तु टीम

सिद्धार्थनगर। डमरियागंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण माहौल में 48 फीसदी वोट पड़ने की खबर है। 5 बजे शाम के बाद भी अनेक मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लाइन लगी रही इससे वोट प्रतिशत में तीन से चार फीसद वोटिंग बढ़ने की संभावना है। कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। हां पूरे जिले से वोटिंग मशीनों की गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित होता रहा।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह सात बजे से बूथों पर भारी भीड़ जुटी जो लगभग 11 बजे तक समाप्त हो गई। इसके बाद नये वोटरों का आना तकरीबन बंद हो गया था। सुबह 11 बजे तक जहां 30 प्रतिशत वोट पड़े वहीं 3 बजे तक प्रतिशत केवल 40 तक पहुंच पाया। चार बजे से रफतार में थोड़ी बढ़त हुई और पांच बजे तक प्रतिशत 48 तक पहुंच गया। पांच बजे के बाद कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता उपस्थित थे इसलिये उम्मीद है कि मतदान में तीन से चार फीसदी का इजाफा हो सकता है।

कम मतदान से नुकसान किसका

जिले में काफी दिन बाद अवसत से कम मतदान को सत्ता पक्ष के लिये चेतावनी माना जा रहा है। यहां ये बताना जरूरी है कि रमजान का महीना होने के बावजूद मुश्लिम समाज ने प्रथम पहर में बूथों पर जम के उपस्थिति दर्ज कराई। यही हाल दलितों का भी रहा। जबकि सवर्ण क्लास मतदान के प्रति ज्यादा उत्साहित नही रहा। राजनीतिक जानकार इसे सत्ता विरोधी रूझान बता रहे है; लेकिन वास्तविक्ता तो मतगड़ना के दिन ही पता चलेगी।

वोटिंग तशीनों की खराबी की शिकायतें रहीं आम

मतदान के वक्त जिले के सभी 5 विधान सभा क्षेत्रों से वोटिंग मशीनों की गड़बड़ी की शिकायतें आम रहीं। इटवा और डुमरियागंज क्षेत्र में कई स्थानों पर मतदान काफी देर तक बाधित रहा। इसके अलावा वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण हजारों लोग भटकते देखे गये। उदाहरड़ के लिये जिला मुखयालय के सिविल लाइन वार्ड के सभासद धनंनजय सहाय सहित वरिष्ठ अधिवक्ता भुवनेश्वर मिश्रा, पत्रकार नजीर मलिक जैसे परिवारों के आधे से अधिक लोगों का नाम गायब रहा, तो सामान्य वोटरों की हालत समझी जा सकती है।

युवा वोटर दिखा जागरूक

इस बार की वोटिंग प्रतिशत में भले ही गिरावट आई हों, लेकिन युवाओं में उत्साह रहा। अनेक युवा वर्ग कड़ी धूप में भी मतदान केन्द्रों पर डटा रहा। उदाहरण के लिए डुमरियागंज के कैथवलिया बूथ संख्या 51 पर मुकेश श्रीवास्तव अपनी बारात रवानगी से पूर्व दूल्हे के भेष में मतदान करने  ग्राम प्रधान गायत्री यादव के साथ पहुंचे। इससे युवाओं के उत्साह का पता चलता है।

कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कम वोटिंग का प्रतिशत और वोटर लिस्ट में हजारों नामों के न होने से मतदान में किसी प्रत्याशी का नुकसान जरूर होगा, मगर किसका होगा, इसका पता मतगड़ना के दिन ही चलेगा। फिलहाल इसे जानकार इनकम्बैंसी मान रहे हैं।

Leave a Reply