इटवा में सत्ता पक्ष के नेता की बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, पीठासीन अधिकारी बैलेट बाक्स लेकर भागा
नजीर मलिक
इटवा तहसील में सत्ता पक्ष के एक नेता ने मतदान समाप्ति के वक्त बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की। पीठासीन अधिकरी ने किसी तरह भाग कर बैलेट बाक्स की सुरक्षा की। यह वही व्यक्ति है, जिसे लेकर कपिलवस्तु पोस्ट प्रशासन को निरंतर सजग कर रहा था।
खबर है कि इटवा तहसील मुख्यालय से सटे कमदा लालपुर मतदान केन्द्र पर जिला पंचायत पद के सत्ता पक्ष के प्रत्याशी का एक परिजन साथियों के साथ जबरन घुस गया।
उसने बूथ नम्बर 128 और 129 पर बैलेट बाक्स छीन कर उसमें जबरन फर्जी वोट डालने की कोशिश की। इस पर पीठासीन अधिकारी बैलेट बाक्स लेकर भाग निकला। अगर वह नहीं भागता तो कुछ भी संभव था।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो पीठासीन अधिकारी ने वहां जाकर बाक्स रखा। बताया जाता है कि बिना बैलेट बाक्स सील किए ही उसे ले जाया गया है।
देर रात में जानकारी मिलने की वजह से घटना का पूरा ब्यौरा नहीं मिल सका है और न ही किसी अधिकारी से बात हो पाई है। घटना से क्षेत्र में सनसनी छायी हुई है।
गौरतलब है कि नामांकन के बाद से ही उक्त प्रत्याशी के परिजन द्धारा आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। कपिलवस्तु पोस्ट ने इस पर खबर भी लिखी थी, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।
12:03 AM
Sasan ko chahiye ki is per kadi karyawayi kare