सरकारी कर्मी के पास दो मंजिला भवन, फिर, भी आवंटित हो गया आवास

September 16, 2018 12:47 PM0 commentsViews: 514
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर। जिले के लोटन ब्लाक में धांधली का मामला प्रकाश में आया है। विकास खंड का एक राेजगार सेवक, जिसके पास दो मंजिला भवन भी है, उसे भी पात्र मान कर उसकी पत्नी के नाम आवास आवंटित कर दिया गया। इससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने इस सरकारी धांधली के खिलाफ जांच की मांग की है।

बताया जाता कि विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पनेरा टोला जाफर जोत निवासिनी श्रीमती अनीता को ग्राम प्रधान की साजिश से सरकारी आवास आवंटित कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अनीतजा देवी के पति  मनाज वर्मा राजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं और उनके पास दो मंजिला मकान भी है। वह आर्थिक रूप से सक्षम भी हैं।

इस बारे में पनेरा निवासी ऋषि कुमार पुत्र बसंत का कहना है कि गांव में दर्जनों पात्र और गरीब व्यक्त आवास के पात्र हैं, मगर सबको दरकिनार कर अनीता देवी को आवास दिया गया है। इसकी शिकायत तहसील दिवस समेत कई जगहों पर की गई, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच की मांग की है।

 

 

Leave a Reply