लोटन क्षेत्र में बिजली विभाग के तीन कर्मचारी मिलकर कई गावों की सप्लाई कर रहे बाधित

August 8, 2023 9:14 PM0 commentsViews: 405
Share news

सोनू सिंह

सिद्धार्थनगर। विकास खंड लोटन क्षेत्र के बिजली विभाग कथित कर्मचारी सद्दाम, मांगरु और रामलखन द्वारा पिछले तीन दिनों से सोहस लोटन मार्ग के सेमरहवा चौराहे से खखरा भेलौजी, मोहनाग, पड़रहा, साहिला, उदयपुर, परसौना, बड़हरा, बरगदही सहित दर्जनों गाँवो का बिजली सप्लाई बाधित किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोश व्याप्त है।

बताया जाता है कि उक्त तीनों कथित बिजली लाइनमेैन दोपहर बाद सेमरहवा कजौराहे के इर्द गिर्द घूमते है और जान बूझकर इस क्षेत्र के दर्जनों गाँवो की अक्सर बिजली सप्लाई बाधित करते रहते हैं। जिससे आमजनमानस मे आक्रोश व्याप्त है।

क्षेत्र के भाजपा नेता तीजू विश्वकर्मा, आशीष शुक्ला, एडोकेट धीरज सिंह, अचिंत त्रिपाठी, राजेश मणि त्रिपाठी, सुनील सिंह प्रधान, अलोक पांडे आदि लोगों ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से अपील किया है कि उक्त तीनो कथित कर्मचारियों पर उचित कर्रवाई करते हुए क्षेत्र की बिजली सप्लाई बहाल कराएं।

Leave a Reply