भवानीगंज मर्डर: जमीनी रंजिश नहीं, ‘इज़्ज़त’ पर हाथ डालना बना कत्ल की वजह

August 28, 2015 1:39 PM0 commentsViews: 294
Share news

नज़ीर मलिक

chak

“चकचई में दिनदहाडे़ काट डाले गए अनिल वर्मा की हत्या के पीछे जमीनी रंजिश नहीं प्रेम संबध है। कपिलवस्तु पोस्ट को मिली जानकारी के मुताबिक मुलज़िम के घर की एक लड़की का संबंध अनिल के साले से था। हत्यारे को गुस्सा इस बात का था कि संबंध के बारे में जानने के बावजूद अनिल ने अपने साले को नहीं रोका। डुमरियागंज सर्किल के सीओ विद्यासागर भी इस आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं”

मृतक अनिल वर्मा और मुलजिम जगनरायन यादव के परिवार का जमीनी विवाद बहुत पुराना है। इसी विवाद में अनिल वर्मा के पिता प्रहलाद की सन 1980 में हत्या की गई थी। 35 साल बाद फिर उसी विवाद को लेकर हत्या की बात किसी के गले नहीं उतरती। इलाके के लोगों के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हाल में कोई विवाद नहीं हुआ, जो दिनदहाडे़ कत्ल की वजह बन जाए। कपिलवस्तु पोस्ट के सूत्र बताते हैं कि मृतक अनिल के साले का अभियुक्त पक्ष की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे वह भगा ले गया था। बाद में लड़की को बमुश्किल वापस लाया गया।

मगर इसके बावजूद दोनों में संपर्क बना रहा। सूत्रों के मुताबिक मुलजिम जगनरायन यादव के पक्ष ने कई बार मकतूल अनिल के रिश्तेदार को समझाया भी, मगर अनिल वर्मा रिश्तेदार को मना करने की बजाए उसे शह और संरक्षण देता रहा। खबर के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी तो थी ही, अवैध संबंध के मामले ने अभियुक्त पक्ष को झकझोर दिया। अन्ततः जगनारायन यादव ने भयानक निर्णय लिया। पत्नी व दोनों बेटों के साथ गुरूवार की सुबह उसने गांव के करीब अनिल को धारदार हथियारों से काट डाला।

वहीं डुमरियागंज सर्किल के सीओ विद्यासागर को भी इस प्रेम संबंध के बारे में इनपुट मिला है। फिलहाल उनकी टीम मुलज़िम जगनरायन यादव के बेटे सतीश और कमलेश को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है।

Tags:

Leave a Reply