मधुकरपुर की माँ भद्रकाली की प्रसिद्धि और महिमा महक रहा चहुं ओर

June 17, 2022 3:28 PM0 commentsViews: 213
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अद्भुत और विलक्षण संयोग का संयोजन वाला क्षेत्र बन गया है जिला मुख्यालय का मधुकरपुर क्षेत्र। पिछले मंगलवार को जब मंदिर में माँ की स्थापना हुई। समस्त विश्व मे सिद्धि प्रदाता के रूप में जिनकी हम आराधना करते हैं, वह जगत जननी जगदंबा का सिद्धिदात्री स्वरूप है और अष्ट सिद्धि नव निधि प्रदाता का आशीर्वाद माँ जगत जननी सीता माँ ने अपने हृदयप्रिय प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त को दिया है वह पवनपुत्र हैं।

प्रकृति में आज एक दुर्लभ संयोग का संयोजन भी दिखा।
माँ सिद्धिदात्री के कल्याण कारी स्वरूप में स्थापित माँ भद्रकाली एवं उनका धाम जो कि लगभग 300 वर्ष अति प्राचीन है, मधुकरपुर में स्थित है। ग्राम के आदरणीय राम चन्द्र शर्मा (अब स्मृति शेष) ने एक स्वरूप प्रदान किया, जिसे माँ भद्रकाली धाम से जुड़कर ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से इसे वर्तमान रूप दिया गया उसी के जीर्णोद्धार के उपरांत मंदिर में स्थापित माँ भद्रकाली, श्री गणेश की तीन अति प्राचीन पिंडी, माँ लक्ष्मी, माँ गौरी, माँ सरस्वती एवं भद्रमान का विग्रह विभिन्न वैदिक अनुष्ठान एवं शतचंडी यज्ञ के माध्यम से विद्वान आचार्यों के कुशल संचालन मे 14 जून 2012 को सम्पन्न हुआ।

 

सन 2012 से ही इसी दिन माँ भद्र कालीधाम मधुकरपुर के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहा है। इस वर्ष भी इस दुर्लभतम संयोजन में आषाढ़ मास का अंतिम मंगलवार एवं माँ भद्रकाली धाम मधुकरपुर के विग्रह स्थापना दिवस पर दिव्य आयोजन माँ भद्रकाली धाम के सम्मानित भक्तों एवं ग्रामवासियों के सहयोग एवं उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

 

सर्वप्रथम माँ भद्रकाली सहित समस्त देव देवियों का उपलब्ध सामग्री से विधि पूर्वक पूजन भोग वस्त्र अर्पण किया गया।हनुमान जी के चित्र पर माल्यापर्ण पूजन, नौ कन्याओं का पूजन, उससे पूर्व सुंदर कांड का पाठ का श्रवण एवं वाचन किया गया। मातृशक्ति भक्तों के द्वारा भावपूर्ण भजन संध्या, फिर उपस्थित भक्तों के द्वारा सामुहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ फिर आरती एवं बृहत प्रसाद भोग (लड्डू) वितरण किया गया।

 

इस दिव्य कार्यक्रम में सम्मानित भक्त जन सर्व सीताराम दूबे, पंडित रामा नंद त्रिपाठी, राम दुलारे वरुण, विद्यासागर पाण्डेय, संतराम चौरसिया, विजय मिश्र रामकरन गुप्ता, कैलाश मणि त्रिपाठी, सुनील कुमार शर्मा, अनिल पाण्डेय, राजेश शर्मा, मनोज चौबे, अरुण कुमार प्रजापति, राणा प्रताप सिंह, सुजीत जायसवाल, अमित त्रिपाठी,  विनय पंडित छोटू शर्मा, प्रशांत शर्मा, विक्की रस्तोगी, विपिन मिश्रा, मनीष मिश्रा,डॉ मनोज मिश्र, प्रेम सागर पाण्डेय, गोविंद ओझा,  शुभम श्रीवास्तव, गौरव दूबे, प्रेम सागर पाण्डेय, शुभम त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता मधुकरपुर सहित सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply