महदेवा अस्पताल में बद इंतजामी और लूट-खसोट का बोलबाला

March 16, 2016 1:11 PM0 commentsViews: 330
Share news

नजीर मलिक

aspatal

सिद्धार्थनगर। महदेवा बाजार के अस्पताल में चारों ओर बद इंतजामी का बोलबाला है। अस्पताल में सालों से डाक्टर नहीं हैं। सिर्फ फार्मासिस्ट तैनात है, उसके लूट खसीट से जनता परेशान है। लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

नागरिक बताते हैं कि अस्पताल के चारों ओर गंदगी बिखरी हुई है। अस्पताल के अंदर भी कई कई दिन झाड़ू नहीं लगाया जाता। हर तरफ मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं। मरीजों के बैठने का भी कोई इंतजाम नहीं है।

ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल के फार्मासिस्ट से बिना पैसे के कोई दवा नहीं मिलती हैं। हालत यह है कि इंजेक्शन लगाने के लिए भी 30 रूपये वसूले जाते हैं। बिना पैसे के वहां कोई काम मुमकिन नहीं है।

अहमद सेवा संस्थान के सचिव अब्दुल कादिर ने कल तहसील दिवस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई हैं। उनका कहना है कि पैसे न दे पाने वाले गरीबों को अस्पताल का फायदा नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने प्रशासन से जांच कर जिम्मेदार फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई कीमांग की हैं। उनका शिकायत पत्र जांच और कार्रवाई के लिए सीएमओ कार्यालय पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply