पढ़ाई के लिए टावर पर काफी कुसुम, नीचे उतरी तो सरस्वती की गोद में पहुंची

September 3, 2017 3:17 PM0 commentsViews: 600
Share news

 

अजीत सिंह 

गोरखपुर। बेहतर शिक्षा के लिये 120 फ़ीट ऊंचे टावर पे चढ़ कर जान देने का एलान करने वाली 9 साल की कुसुम राय को तमाम मन्नतों के बाद नीचे उतारा गया। इस घटना की चर्चा होने पर सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज गोरखपुर की टीम ने कुसुम राय को अपनी सरपरस्ती में ले लिया, तथा उसकी पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की। कुसुम कक्षा 4 की छात्रा है। ओह महराजगंज जिले के निचलौल क़सबे के रतन राय की बेटी है।

बताया जाता है कि कल सरस्वती समूह के सदस्य सुबह ही कुसुम के घर निचलौल पहुँचकर हाल – चाल लिया और उससे वार्ता की। वार्ता के क्रम में उसके बताये हुए पसंदीदा इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा -4 में उसका प्रवेश कराया। तदोपरांत समस्त शैक्षिक सामग्री खरीदी और उसके अभिभावक को आश्वाशन दिया की इसके शिक्षा से संबंधित किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो आप तुरंत सरस्वती समूह के किसी भी सदस्य को सूचित करियेगा।

सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के साथ सरस्वती समूह सदैव खड़ा रहेगा और उन्होंने कहा कि शिक्षित बेटी का मतलब है-शिक्षित परिवार और शिक्षित राष्ट्र से है। एक बेटी के शिक्षित होने का तात्पर्य कई पीढ़ियों के शिक्षित होने से है। अतः हम सभी को आगे आकर हर संभव प्रयास करना चाहिए क्योंकि बेटियों की शिक्षा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है बेटियों को पढ़ाकर भी हम सभी देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर सरस्वती समूह के सदस्य सरस्वती देवी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज की प्राचार्या ज्योत्स्ना शुक्ला, सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र गुप्ता के साथ सिद्धार्थ तिवारी एवं रमेश ओझा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply