अपनों के लिए कुछ कर पाने से बड़ा न कोई सौभाग्य है ना ही कोई और सुख- डा. चंद्रेश उपाध्याय

September 1, 2019 6:59 PM0 commentsViews: 338
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “मैं युवा हूँ मेरा भी एक सपना है” शीर्षक से जिला मुख्यालय स्थित बुद्ध बालिका महाविद्यालय भीमापार में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्यासी डा. चंद्रेश ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलते है।

उन्होंने कहा कि अपने जनपद में इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने का अवसर देने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद है। राजीव जी का जीवन और देश के लिए दिया गया बलिदान सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। लगभग 5000 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में जिले के कोने कोने से आकर भाग लिया। सुबह के खराब मौसम पर उनका उत्साह भारी पड़ा।

डा. उपाध्याय ने कहा कि कुछ माह पूर्व आयोजित “भारत भविष्य सम्मान” जिसमे जनपद के बच्चों को सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के बाद, बौद्धिक क्षेत्र में जनपद के युवा भविष्य के लिए इस आयोजन का अवसर पाकर मन में बहुत संतोष महसूस हो रहा है।

कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन रहा। सभी विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों में बच्चों को सूचना देने से लेकर उन्हें परीक्षा स्थल पर लाने में बहुत परिश्रम किया। पार्टी की महिला नेताओं के साथ-साथ विशेषकर युवा संगठनों के साथियों की आयोजन को सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस दौरान कार्यक्रम समन्यवयक वैभव त्रिपाठी, पूर्व सांसद मो. मुकीम, पूर्व विधायक अनिल सिंह व ईश्वर चंद्र शुक्ल, देवेंद्र कुमार गुड्डु,अब्दुल कलाम, सच्चिदानंद पांडेय, काज़ी सुहेल, बख्तियार उस्मानी, जावेद चौधरी, अभिनय राय, किरण शुक्ला, रंजना मिश्रा, देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदीप ठकुराई, दीपक यदुवंशी, सूरज राय, कृष्ण बहादुर सिंह, आर सी शर्मा, कैलाश पंछी, आमिर मोइन, रजनीश त्रिपाठी, विक्रांत मनि त्रिपाठी, नितेश पांडेय, जुबैर, निहाल, अंशुमान और रूपेश सहित सैकड़ों की संख्या में आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply