घटिया ईंट लगा कर बनाया जा रहा सरकारी स्कूल का वाटर टैंक, जिम्मेदार चुप

May 11, 2016 4:27 PM1 commentViews: 351
Share news

अमित श्रीवास्तव

वाटर टैंक में लगने वाली ईंटाें का चित्र

                                                                               वाटर टैंक में लगने वाली ईंटाें का चित्र

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। प्राथमिक विद्यालय असिधवा में बनाये जा रहे  वाटर टेंक में काफी धांधली की जा रही है। घटिया र्इंटों की वजह से स्कूल की इमारत कमजार बन रही है। ग्रामीणों के आवाज उठाने के बावजूद कोई जिम्मेदार निर्माण में हो रहे भ्रटाचार पर अंकुश लगाने की नहीं सोच रहा है।

बांसी तहसील के असिधवा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे वाटर टैंक में सोयम ईट का प्रयोग किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए वाटर टैंक का निमार्ण जल निगम द्वारा ठेकेदारों से करवाया जा रहा है। निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है।जिन ईंटो का प्रयोग हो रहा है, वह का घटिया दर्जे की हैं।

इनके भरोसे सिर्फ यही कहा जा सकता है कि,  सरकार की योजनाओं का बंटाधार करने में जिले के जिम्मेदार लगे हैं। ग्रामीण राजेश,  संदीप, राम जतन, राजन श्रीवास्तव, दशरथ पासवान, ग्रीश वर्मा आदि लोगो ने गाँव में बन रहे वाटर टैंक में घटिया ईंटो के प्रयोग पर रोक लगाने और जाँच कर  लिप्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई की माँग जिमेदार अधिकारियों से की है।

1 Comment

Leave a Reply to Chhotey Lal Pandey