विवाहिता की मौत, ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

January 13, 2016 7:06 AM0 commentsViews: 175
Share news

नजीर मलिक

mamta

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में ममता की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। बीती शाम घर में कुंडे से लटकती उसकी लाश पाई गई है। ममता के मायके वालों ने इसे दहेज के लिए हुई हत्या बताया है।

बर्डपुर क्षेत्र के ग्राम पड़रहा निवासी चन्द्रभान चौधरी के मुताबिक उसकी 27 वर्षीय बेटी ममता की शादी वर्ष 2009 में बहादुरपुर गांव के कृष्ण मुरारी से हुई थी। शादी के बाद से ही ममता का उत्पीड़न शुरू हो गया था।

उन्होंने बताया कि एक साल पहले 2004 में भी उन्होंने ममता के ससुरालियों को 50 हजार नकद दिया था। इसके बाद ममता के ससुरालियों ने नातिन की शादी के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की, जिसे देने में उन्होंने मजबूरी बताई।

इस बारे में कपिलवस्तु कोतवाली प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि तहरीर मिल गई है। ममता के पति व सास ससुर के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।

Leave a Reply