सड़क में कमी पाने पर भड़के मनरेगा उपायुक्त, सबंधित फर्म को किया ब्लैक लिस्ट
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए उपायुक्त संजय शर्मा मंगलवार को चिल्हिया गांव पहुंचे। जहां निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त नहीं मिलने पर उन्होंने मौके पर प्रयुक्त हो रहे सामग्री को वापस कराया और संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट में डालने की कार्रवाई किया है। भविष्य में मानक के विपरीत कार्य होने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
मनरेगा के उपायुक्त संजय शर्मा मंगलवार को शोहरतगढ़ विकास खंड के चिल्हिया गांव में हो रहे इंटरलाकिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। मौके पर कार्य मानक के विपरीत पाए जाने पर भड़क गए और गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। मामले की गंभीरता पर कर्रवाई करते हुए डीसी मनरेगा ने मौके पर प्रयुक्त हो रही निर्माण सामग्री को वापस कराया। साथ ही उक्त सड़क को गुणवत्तायुक्त कार्य कराने की हिदायत दी।
मनरेगा उपायुक्त ने कार्यदाई फार्म को इसके साथ ही भविष्य में गड़बड़ी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उपायुक्त संजय शर्मा ने कहा कि मनरेगा कार्य में अनियमितता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित फर्म को काली सूची में डालने की कार्रवाई की जा रही है।