जिले में पहली बार मंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट रविवार से,

September 29, 2018 12:45 PM0 commentsViews: 248
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद सृजन के बाद पहली बार सिद्धार्थनगर बैटमिंटन क्लब ने मंडल स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया है। टूर्नामेंट में बच्चों से लेकर बुढ़े तक भाग ले सकेंगे। टूर्नामेंट में इंट्री लेने के लिए 29 सितम्बर आखिरी दिन है। आयोजन 30 सितम्बर रविवार  से शुरू होकर  2 अक्तूबर तक जिला स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में चलेगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष रिपुंजय सहाय ने बताया की पहले चरण में 13 साल तक के बच्चे भाग लेंगे और दुसरे चरण मे 19 वर्ष से कम तीसरे चरण मे 45 वर्ष से कम और चौथे चरण मे 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।

उन्होने बताया की मंडल के तीनो जिले से करीब 250 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें भाग लेने के लिए 30 सितम्बर आखिरी दिन है और स्टेडियम मे तैनात बाबू कमल प्रताप चौधरी के मोबाईल नंबर 9918440610 पर सम्पर्क कर इंट्री करा सकते हैं ।

 

Leave a Reply