चौरसिया समाज के प्रदेश संगठन मंत्री बने मनोज कुमार
अनीस खान
सिद्धर्कानगर। सिविल लाइन निवासी लब्ध समाज सेवी विधिवेत्ता मनोज कुमार को चौरसिया समाज का प्रदेश संगठन मंत्री बनाया गया है। चौरसिया समाज के रास्टीय अध्यक्ष विजय चौरसिया ने इनको यह जिम्मेदारी सौपी है।
मालूम हो कि इनके मनोनयन पर सांसद जगदम्बिका पाल विधायक श्याम धनी राही नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल और भाजपा के नव न्युक्त जिलाध्यक्ष लाला जी त्रिपाठी उर्फ लाल बाबा रिंकू पाल मनोज बाबा ओमकोर पांडे सिद्धार्थ गौतम अदि ने मनोनयन पर बधाई दी है।