गुलाम नबी की सभा में शाेहरतगढ़ से जुटेगी अधिक भीड़– मशहूर

December 30, 2016 10:47 AM0 commentsViews: 231
Share news

दानिश फ़राज़ mashoor-ali

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। बूथ स्तर पर कार्यकर्ता इतनी मेहनत कर दें कि प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद जी के आगमन पर शोहरतगढ़ विधानसभा से सबसे ज्यादा भीड़ नज़र आये, ताकि लोग ग़ुलाम नबी आजाद के विचारों को सुने और कांग्रेस की नीतियों को समझे और समझाएं।

ये बातें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष मशहूर अली ने अपने कार्यकर्ताओं को कैंप कार्यालय कपिया में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी संगठन की रीढ़ होते हैं। आप लोग ही पार्टी की सोच और विचार को लोगो के बीच ले के जाते हो। अबकी बार कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी में है । समय आ गया है कि अब बीजेपी और अन्य दलों की जनता को ठगने वाली साजिशो का पर्दाफाश हो, इसलिए हम सबको माननीय गुलाम नबी आजाद साहब के आगमन पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को उनके विचारों को सुनने के लिए प्रोत्साहित करना होगा ।
बैठक में इस दौरान रितेश तिवारी,  कल्लू गौतम, समसुल्ला, खलीलुर्रहमान, शिवलाल, आरिफ खान,तेजेंद्रगिरी, अम्बरीष, खान रियाजी दिनेश गौतम,  अनवर शाह आदि मौजूद रहे।

\

 

Leave a Reply