शिक्षा के लिए काम करने वाले दल या उम्मीदवार को वोट दें– नूरुल हसन

February 15, 2017 11:52 AM0 commentsViews: 296
Share news

ओजैर खान

noorul

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। मौलाना आज़ाद इण्टर कॉलेज संसरी पोस्ट ढेकहरी बढ़नी सिद्धार्थनगर के प्रधानाचार्य  नूरुल हसन ने जिले के लोगों से अनुरोध किया है कि जो पार्टी जिले के शिक्षा की दशा को दूर करने के लिए कटिबद्ध हो, और शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए तत्पर हो , उसी पार्टी एवं उसी प्रत्याशी को वोट करें।

उन्होंने  कहा है कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है, जिससे दुनिया की समस्त बुराइओं से लड़ा जा सकता है । शिक्षा के माध्यम से ही समाज में जागरूकता लायी जा सकती है। शिक्षा से ही समाज का उद्धार किया जा सकता है। इन्होंने ये भी कहा कि भगवान बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर जिले को एक पर्यटक जिला बनाया जाये। जिससे एकबार पुनः 300 ईसा पूर्व कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के नाम से विश्व मानचित्र पर अमिट छाप छोड़ सके । जिससे दुनिया भर से आने वाले बौद्धिष्ठों का पर्यटन आकर्षण का केंद्र बन सके।

 

Leave a Reply