जुमलेबाज “नमो” जा रहे, “भीम जी” आ रहे, सबको मिलेगा काम व सम्माऩ़- मायावती

May 3, 2019 3:54 PM0 commentsViews: 2035
Share news

— गठबंधन सरकार वादों का झनझुना नहीं, रोजगार देगी, भाजपा कांग्रेस दोनों ने जनता व देश को बारी बारी छला

नजीर मलिक

‘सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यंत्री मायावती ने मोदी सरकार के पतन का दावा करते हुए कहा है कि जातिवादियों और जुमलेबाजों की सरकार का अंत करीब है। गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार आई तो हम किसानों जवानों को झुनझुना नही रोजगार और नौकरी आरक्षण और सम्मान देंगे। उन्होंने बड़े आत्मविश्वास से कहा कि “नमो जा रहा भीम जी आ रहे” हैं। आप भी नमो को हटाइये और जय भीम को लाइये और यहां से  आफताब आलम को जिताइये।

सिद्धार्थनगर स्थित जेल रोड पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने भाजपा को जुमलबाजों व जातिवादी ताकतों का घर बताते हुए कहा है कि ये पार्टी देश का नुकसान तो करती ही है, दलितो, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की विरोधी है। वह उन सबके विकास की विरोधी है।

उन्होंने कहा कि इस रकार में महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा है। रोजगार का कहीं पता नहीं है। देश को जुमलों से चलाया जा रही है। मुठ्ठी भर खास लोग इनके राज में  लाभ ले रहे और आम आदमी विवश बैठा है। इस लिए इस सरकार को हटाने की बहुत जरूरी हो गया है। उन्होंने भाजपा की हार का दावा करते हुए कहा कि  इसे हराने में कोई कोर कसर न छोड़ें।

कांग्रेस पर किया जम कर प्रहार

अपने आधे घंटे के भाषण में उन्होंने कांग्रेस पर भी जम कर हमला किया और कहा कि आजादी के बाद से भारत में सबसे अधिक काल तक कांग्रे का शासन रहा लेकिन दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ कभी न्याय नहीं किया। भ्रष्टाचार , ई भतीजा वाद में ही कांग्रेस लिप्त रही। इसलिए भाजपा के साथ कांग्रेस को भी हरायें।

गठबंधन देगा रोजगार व सम्मान

उन्होंने सभा में कहा कि भाजपा ने किसानों को 6 हजार का झुनझुना दिया तो काग्रेस 72 हजार देने का झुनझुना बजा रही है। लेकिन हम लोग झुनझने में यकीन नहीं रखते। इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमारी सरकार में किसानों को फसल का वाजिब दाम मिलेगा। जवानों को रोगार और नौकरी का अवसर मिलेगा। आरक्षण का ईमानदारी से पालन होगा और कमजोर तबके को न्याय व सम्मान मिलेगा।

इससे पूर्व सभा को गठबंधन के उम्मीदवार आफताब आलम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, एमएलसी सनी यादव, पूर्व सांसद आलोक तिवारी के अलवा चिनकू यादव, विजय पासवान,के.के. गौतम, कल्पनाथ बाबू, सैय्यदा खातून, अरशद खुर्शीद, लालजी यादव, उग्रसेन सिंह,  मुमताज अहमद, दिनेश चन्द्र गौतम, अजय चैधरी, ताबीश खान, भगवान दास, लालचन्द निषाद, वीरेन्द्र चैहान, महताब आलम, गरीब दास जी, जमील सिद्दीकी, अकील अहमद (मुन्नू), जफर अहमद उर्फ बब्बू, इंद्रीश पटवारी, सुरेश यादव, चमन आरा राईनी आदि का सम्बोधन और उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

क्या रही बसपा अध्यक्ष मायावती की सभा की खास बातें

इस चुनाव की सबसे बड़ी जनसभा

बसपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में कई बातें उल्लेखनीय रहीं। यह इस चुनावी दौर की जिले की सबसे बड़ी जनसभा थी। सभा के अंतिम चरण में बारिश होने के बावजूद श्रोता अंतिम क्षण तक डटे रहे और बसपा नेता अपना भाषण अराम से करती रहीं। इस भीड़ को देख कर गठबंधन खेमे में बहुत उत्साह है। इस सभा के मुकाबले दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सभा को बहुत हल्की माना जा रहा है।

2014 में हुई मोदी की जनसभा की याद आई

सभा में बसपा अध्यक्ष मायावती जी ने कई बार गठबंधन और आफताब आलम को वोट देने की अपील की। उनकी बातों पर महिलाओं ने काफी तालियां बजाईं। उनकी सभा को 2014 में उसी स्थान पर पीएम मोदी की जनसभा के बारबर माना जा रहा है। स समय भी इतनी ही भीड़ थी और लोगों में ऐसा ही उत्साह देखा जा रहा था। इससे गठबंधन खेमे का आत्म विश्वास बढा दिख रहा है।

कई बार की गठबंधन और आफताब को जिताने की अपील

सभा मंच पर मायावती के आने के बाद किसी नेता का भाषण नहीं हुआ लेकिन उससे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मा प्रसाद पांडेय व प्रत्याशी आफताब आलम सहित अन्य नेताओं ने विस्तार से अपनी बातें रखी। सभा के दौरान मायावती ने गठबंधन प्रत्याशी आफताब आलम को जिताने की बात कही।

Leave a Reply