अन्तर्राष्टीय मार्केट में तेल कीमत कम होने के बाद भी रेट नहीं घटा रही केन्द्र सरकार –शकील

January 11, 2016 2:08 PM0 commentsViews: 161
Share news

ओजैर खान

सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेते कार्यकर्ता

सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेते कार्यकर्ता

बढनी, सिद्धार्थनगर। स्थानीय डाक बंगले पर सपा अल्पसंख्यक सभा की मासिक वैठक नगर अध्यक्ष मो जावेद खान की अध्यक्षता में हुई,  जिसमें केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया गया कि कच्चे तेल का दाम घटने के बावजूद वह डीजल पेट्रोल का दाम नहीं घटा रही है।

बैठक मे पार्टी को 2017 में सफलता दिलाने की रणनीति पर चर्चा की गयी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मोईद ने यूपी सरकार द्धारा किसानों छात्रों मजदूरों व्यापारियों के तरक्की के लिए चलाए प्रोग्राम पर विस्तृत प्रकाश डाला ।

महासचिव अब्दुल सऊद ने गाँव–गाँव जाकर सरकार की उपलबियों को जनता को बताने की बात कही । उन्होंने कहा कि सरकार की उपल ब्धियां बताये बिना अगले चुनाव में जीत मुमकिन नहीं है।

नगर उपाध्यक्ष शकील अहमद शाह ने कहा केन्द्र सरकार पिट्रोल डीजल का दाम कम नही कर रही है जब कि अन्तर्राषट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बहुत ही कम है। किसानों व्यापारियों का बुरा हाल है।

उक्त बैठक मे डॉ रिजवान, अंसार भाई, जावेदखान, मक्की हसन, सकील अहमद, रईस खान, वसीम खां, अब्दुल हमीद आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply