एमआई पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विद्यार्थियों को बताया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कोल्हुई बाजार के लोटन रोड पर स्थित एमआई पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने शिक्षक व विद्यार्थी का भी किरदार किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व उनकी जीवनी के बारे में बच्चों को बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एसपी खान ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक शिक्षक से देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनकर अपनी काबिलियत को साबित किया तभी से उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।