जिम्मेदार अफसरों को छोडूंगा नहीं’, विडियो जारी कर विधायक ने बताया अपने गुस्से की वजह

August 27, 2025 11:22 AM0 commentsViews: 373
Share news

 

शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा पूछा कि वह जनता का

साथ या दें या उन अफसरों का, जो जनता को मूर्ख बना रहे

नजीर मलिक

सहकारी समिति सेहुणा पर खाद के लिए परेशान किसान

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आखिर इस बात का जवाब दे ही दिया कि उन्हें प्रशासन पर बार बार गुस्सा क्यों आता है। गत दिवस उन्होंने पत्रकारों को भेज एक बयान में एक विडियों में भेजा है, जिसमें खाद के लिए भटकते सैकड़ों किसाानों की व्यथा झलकती है। इसके बाद प्रसे नोट में विधायक विनय वर्मा ने स्पष्ट किया कि ऐसी हालत में वे गुस्सा न करें तो क्या करें।  

उन्होंने परेशन किसानों के विडियों के हवाले से कहा है कि कृपया, जनता की इस पुकार को सभी संबंधित लोग सुन लें और उनकी पीड़ा को देख लें । यह वीडियो शोहरतगढ़ के प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सेहुड़ा का है । जिलाधिकारी और उनके साथ गलबहियाँ कर रहे लोग जनता की इस पीड़ा का जवाब दें ।

अब बताइए, मैं जनता की इस आवाज को सुनूँ या फिर ऐसे अधिकारियों की पैरवी में खड़ा हो जाऊँ जो जनता को लगातार मूर्ख बना रहे हैं और उनकी समस्याओं पर मौन हैं। यह अधिकारी  अपनी मनमानी बंद नहीं करना चाहते। मैं फिर माँग करता हूँ जल्द से जल्द सभी संबंधित अधिकारी जनता की बात सुनें और जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। यूरिया खाद के वितरण में अनियमितता बंद हो।

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार को अपने आचरण से बदनाम करने का प्रयास कर रहे यह अफसर इसी तरह बेनकाब होते रहेंगे। मैं जनता के साथ हूँ। मैं समस्या के लिए जिम्मेदार अफसरों को नहीं छोड़ूँगा, जब तक ये जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे।

बताते चलं कि विधायक विनय वर्मा जिले के इकलौते विधायक हैं जो जनता की समस्याओं को लेकर कभी कभी जिम्मेदारान के प्रति सख्त रवैया अख्तियार कर लेते है। इसलिए प्रशासन भी उन्हें नजरअंदाज करता है। जिसके कारण विधायक और प्रशासन में कई बार ठन चुकी है। उनकी एंग्रीयंग मैन वाली छवि के कारण उनके समर्थक उन्हें राबिन हुड की संज्ञा देते नजर आते हैं।

 

Leave a Reply