एमएलसी सनी यादव के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, बस्ती–सिद्धार्थनगर में हलचलें तेज
एस. दीक्षित
लखनउ। बस्ती–सिद्धार्थनगर निकाय क्षेत्र के एमएलसी और सपा के चर्चित नेता संतोष यादव उर्फ सनी यादव के लखनऊ स्थित कार्यालय और आवास पर आयकर विभाग ने आज शनिवार को छापेमारी की। खबर है कि कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारे गये है। सनी के ठिकाने पर मारे गये छापे से सिद्धार्थनगर और बस्ती जिले में शोर मच गया है लोग तरह–तरह की बातें कर रहे है।
खबर मिली है कि सनी यादव के यहां आयकर विभाग में आज अपनी टीम के साथ आज दोपहर से पहले छापेमारी की। छापे के दौरान उन्होंने कई दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया समाचार लिख जाने तक आयकर विभाग मामले की तह में पहुंचने की कोशिश कर रह था।
गौरतलब है कि आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी संतोष यादव नोटबंदी के बाद अपने कर्मचारियों को भारी मात्रा में हजार पांच सौ के नोट देकर उन्हें सफेद करने का जिम्मा सौंपा था। इसके बाद आयकर विभाग ने यह कदम उठाया।
इस प्रकरण में जानकारी के लिए सनी यादव से सम्पर्क की कोशिश की गयी, मगर उनके सेल फोन पर बात नहीं हो सकी। इस कारण उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका। हालांकि सूत्र बताते है कि वह लखनऊ में ही है।
इस खबर के बाद सिद्धार्थनगर, बस्ती में सपा के वर्करों और सनी यादव के समर्थकों में खलबली मच गयी है। यहां यह भी बता दें कि सनी यादव मुख्यमंत्री अखिलेख यादव के काफी करीबी है और उन्होंने पिछले 8 सालों में आर्थिक रूप से लंबी छलांग लगाई है।