मन्नीजोत चौराहे पर भंडारे का आयोजन हुआ
संवाददाता
डुमरियागंज, सिद्धाथर्रनगर। मन्नीजोत चौराहे पर समय माता के स्थान सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित के द्वारा कथा सुनाकर प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद में 51 बालिकाओं को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर शक्ति मणि त्रिपाठी ने भंडारे के ओयाजन की महत्ता बताते हुए कहा कि धर्म का मान बढाने के लिए हिंदू समाज को इस प्रकार के भंडारों का आयोजन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों से समाज की उन्नति होती है।
कार्यक्रम में सच्चिदानंद मिश्रा, मनोज शुक्ला, लव कुश हिंदुस्तानी, राजेश द्विवेदी, अंकुर दुबे, लाला मिश्रा, अमित, दीपक गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, फूलचंद यादव, अजय मिश्रा, अनूप यादव, चेतन मिश्रा, पिंटू मिश्रा सहित तमाम क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।