एे मोहब्बत तेरे अंजाम पर रोना आया, प्रेमिका के बाद प्रेमी ने भी तोड़ा दम

April 24, 2016 6:16 PM0 commentsViews: 712
Share news

अजीत सिंह

जली हालत में हिमांशु को बाहर निकालते लोग

जली हालत में हिमांशु को बाहर निकालते लोग

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर शनिवार को अपनी प्रेमिका को आग के शोलों के बीच निकालने की कोशिश में गंभीर रुप से झुलसे युवक ने भी रविवार को गोरखपुर में दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही साथ-साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी जोड़े की मौत नगर में चर्चा का विषय बन गयी है। मरने वाले युवक का नाम हिमांशु जायसवाल है और वह संतकबीरनगर जनपद के मेंहदावल थाना क्षेत्र के धूरापली गांव का रहने वाला था।

मालूम हो कि हिमांशु का सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन्स मोहल्ले में किराये के मकान रहने वाली 19 वर्षीया युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हिमांशु और उसकी प्रेमिका दोनों बीएससी में पढ़ते थें, मगर वर्तमान में हिमांशु अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहता था और वह परीक्षा देने अपनी मौसी के यहां आया था।

बताया जाता है कि हिमांशु की मौसी के मकान में उसकी प्रेमिका भी रहती थी। सूत्रों के मुताबिक हिमांशु से किसी बात पर तकरार के बाद उसकी प्रेमिका ने आग लगा लिया। उसे बचाने के चक्कर में हिमांशु भी बुरी तरीके से झुलस गया था।
गंभीर रुप से झुलसे प्रेमी और प्रेमिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, मगर रास्ते में ही प्रेमिका ने दम तोड़ दिया। हिमांशु की नाजुक स्थिति को देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी भी मौत हो गयी।

Leave a Reply