मस्जिद की बिजली काटी गयी, नपा अध्यक्ष ने बिजली विभाग को लताड़ा

December 15, 2016 4:22 PM0 commentsViews: 971
Share news

आकाश कुमार

jameel-siddique

सिद्धार्थनगर। जिला हेडक्वार्टर के पुरानी नौगढ़ क्षेत्र की एक मस्जिद का बिजली कनेक्शन काट देने से नागरिकों में बहुत आक्रोश है। मामले को लेकर नपा अध्यक्ष एवं बसपा नेता मो. जमील सिद्दीकी ने प्रकरण पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बिजली विभाग को जम कर लताड़ा है।

एक बयान में नपा अध्यक्ष जमील सिद्दीकी ने कहा है कि बिजली विभाग के कनेक्शन काटने का क्या नियम है। एक तरफ लाखों के बकायेदार मजे कर रहे हैं, विभाग उनकी बिजली नहीं काट रहा है। फिर क्या वजह है कि थोडी सी बकायेदारी के बावजूद बिना सूचना के विभाग ने सुभाष नगर वार्ड स्थित मस्जिद का कनेक्शन काट दिया।

उन्होंने कहा कि शहर में तमाम धार्मिक स्थल हैं, जिसका बिजली बिल बकाया है, लेकिन कनेक्शन सिर्फ एक मस्जिद का ही काटा गया। उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक स्थलों के प्रति सरकारें और सरकारी विभाग वैसे ही सहिष्णु रहते हैं।

उन्होंने बिजली विभाग से अपील की है कि वह मस्जिद का कनेक्शन तत्काल जोड़ दें और बिल भुगतान के लिए व्यवथापक को मौका दें, अगर विभाग एैसा न कर सके, तो उसे अन्य बडे बकायेदारों का कनेक्शन काट देना चाहिए। ऐसा न करने पर विभाग पर उंगलियां उठनी स्वाभाविक है।

Leave a Reply