5 चोरी की मोटरसाइकिल और एक देशी कट्टा संग 2 शातिर गिरफ्तार, एसपी ने दिया 10 हजार इनाम

June 22, 2022 5:35 PM0 commentsViews: 537
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले की भवानीगंज पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। दोनों चोर चोरी की मोटरसायकिलें लेकर नेपाल भागने की फिराक में थे। दोनों चोर थाना भवानीगंज के ग्राम चकमरुफ के निवासी है। पुलिस ने दोनों पर अपराधिक कर्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी में थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने दस हजार पुरस्कार देने की घोषणा की।

डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण/गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन पर महेश सिंह थानाध्यक्ष भवानीगंज के नेतृत्व में मंगलवार रात्रि को थानाध्यक्ष भवानीगंज हमराहियो के साथ चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि सिलोखरा रोड से पिरैला जाने वाली रोड पर मो. जलील अब्बासी इण्टर कालेज के दक्षिण स्थित ग्राम बयारा में निष्प्रयोज्य भवन में दो व्यक्ति दोपहिया वाहनों को छिपाकर रखे हैं, जिन्हे किसी साधन द्वारा नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में है, यदि शीघ्रता की जाये तो चोरो के साथ- साथ वाहनों को भी बरामद किया जा सकता है।

दोनों चोरों का नाम क्रमशः अरविन्द कुमार उर्फ राज पुत्र परमात्मा प्रसाद व अभिषेक भट्ट उर्फ मुन्ना पुत्र राजेश भट्ट ग्राम चकमारूफ थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर है। भागने का कारण पूछने पर बताये थे कि हमलोगों द्वारा चोरी की मोटर सायकिले यहाँ छिपाकर रखे थे और नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे कि पकड़ गये । कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताये कि हमलोगों द्वार चोरी की मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट बदल कर नेपाल ले जाकर बेच देते है । विगत लगभग 02 माह पूर्व थाना क्षेत्र सोनहा जनपद बस्ती के कन्धुई चौराहे से चोरी कर कुछ दिन बाद जनपद बहराइच के थानाक्षेत्र पयागपुर में लावारिस छोड़ देने की बात भी स्वीकार किये । उपरोक्त अभियुक्तगण को समय 02:10 बजे मय माल गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी का विवरण

1- हिरो स्पलेण्डर प्रो चेसिस न0- MBLHA10ASC9M00872 इंजन नंबर- HA10ELC9M00812 बिना नम्बर प्लेट।
2- हिरो स्पलेण्डर प्लस चेसिस न0- MALHAROBB2HHJ78743, इंजन नंबर- HA10AGHHJG2684 बिना नम्बर प्लेट।
3- हिरो स्पलेण्डर चेसिस नंबर- MALHA 10AMEHD64140, इंजन नंबर- HA 10EJEHD09238 रजि० न० प्लेट UP 51 E 2950 लगा है।
4- हिरो स्पलेण्डर प्लस चेसिस नंबर- MBLHA10EE8HN15546, इंजन नंबर- HA10EA8HM28783 रजि०न० प्लेट UP51L3786 लगा है।
5- हिरो पैसन प्रो चेसिस नंबर MBLHA10BNFGE00059, इंजन नंबर HA 10FTFGE00609 बिना नम्बर प्लेट।
6- एक अदद नाजायज देशी तमन्चा मय एक अदद जिन्दा कारतूस।
7- एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल फोन ।
8- रुपये 600/- नगद ।

अरविन्द कुमार उर्फ राज का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0- 64 / 22 धारा 379 भादवि थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
2. मु0अ0सं0- 53 / 22 धारा 41/411/413/419/420/467/468 / 471 भा0द0वि0 थाना भवानीगंज
3. मु0अ0सं0- 55 / 22 धारा 4/25 शस्त्र अधि० थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर

अभिषेक भट्ट उर्फ मुन्ना का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0- 64 / 2022 धारा 379 भादवि थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
2. मु0अ0सं0- 053 / 22 धारा 41/411/413 / 419/420/467/468 / 471 भा0द0वि0 थाना भवानीगंज
3. मु0अ0सं0- 54 / 22 धारा 4/25 शस्त्र अधि ० थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. महेश सिह, थानाध्यक्ष भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।
2. उ0नि0 श्री कृपाशंकर मौर्या, थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।
3. उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह, थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।
4. का० अमित सिंह, थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।
5. का० रितेश सिंह, थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।
6. का० आनन्द कुमार, थाना भवानीगंज सिद्धार्थनंगर ।
7. का० सचिन मौर्या, थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा रुपये 10,000/- नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply