भीमापार रेलवे क्रासिंग खोलने के लिए सांसद पाल ने रेल मंत्री से की बात

July 6, 2021 6:51 PM0 commentsViews: 546
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने लखनऊ अपने आवास से भारत सरकार के रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुवल जुड़कर डुमरियागंज  संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहाँ कि हमारे जिला मुख्यालय नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के भीमापार रेलवे फाटक बंद हो जाने से दर्जनों गांवों का आवागमन बन्द हो गया है इस विषय पर रेल मंत्री से इसको चालू करने का आग्रह किया है।

उन्होंने रेल मंत्री को नई रेल लाइन बहराईच से खलीलाबाद (संतकबीरनगर) वाया बांसी, डुमरियागंज, उतरौला का भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू होने पर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार भी व्यक्त किया साथ ही साथ अपने संसदीय क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए ककरहवा कस्टम स्टेशन को कामर्शियल बनाने की मांग की जिससे व्यापारी ककरहवा कस्टम स्टेशन से अपने सामान को नेपाल में बेंच सके।

इसके साथ ही सांसद श्री पाल ने भारतीय मॉल गोदाम श्रमिको के बारे में रेल मंत्री से चर्चा करते हुए कहाँ कि कोरोना काल में माल गोदाम श्रमिको ने अपने जान जोखिम में डालकर कार्य किया जिसके लिए मॉल गोदाम श्रमिको की सराहना करते हुए मंत्री ने इन लोगो के बारे में चिंता करने का आश्वासन दिया। श्री पाल ने रेल मंत्री से वर्चुवल जुड़कर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर तुरंत कार्यवाही का आश्वासन देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply