सांसद पाल ने कमल संदेश यात्रा में कहा- जिले के किसी भी समस्या पर हमेशा हाजिर रहता हूं

December 4, 2018 7:38 PM0 commentsViews: 490
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद  जगदंबिका पाल  ने कमल संदेश पदयात्रा के चौथे दिन कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के उसका बाजार  विकास खण्ड के अजगरा लाउ खाऊ, पनियहवा, चौबाहे घाट, घुघुलिया, मधुरी,  उसका राजा, उटापार, उंटिया,  सेमरहना,  गंगाधरपुर, बगही सहित दर्जनों गांव में पदयात्रा कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जन मानस को घर घर जाकर अवगत कराया।

इस अवसर पर श्री पाल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार हर घर को बिजली हर घर को गैस और हर परिवार को आवास, पेंशन सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

इस अवसर पर श्री पाल ने कहा कि क्षेत्र बाढ़ की विभीषिका को झेलता है। पूर्ण रूप से बाढ़ की चपेट से भरा रहता है। प्रत्येक व्यक्ति बाढ़ की विभीषिका से चिंतित रहता है। यदि इस घड़ी में कोई आपके बीच सुख दुख में रहता है तो आपका सेवक जगदंबिका पाल आपके बीच में सदैव खड़ा रहता है। श्री पाल ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास हमारा दृढ़ संकल्प है और इस क्षेत्र की निरंतर सेवा करता रहूंगा।

उक्त अवसर पर श्री पाल के साथ मंडल अध्यक्ष आशीष शुक्ला, विद्यार्थी परिषद के आशीष, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश जयसवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी त्रिपाठी उर्फ लाल बाबा और अनूप सिंह, सोनू सिंह,  पंकज सिंह, वेद प्रकाश अग्रहरी, रियाज अहमद, छोटे अग्रहरी, वीरेंद्र विश्वकर्मा,  नीरज जायसवाल, गुड्डू सिंह, नरसिंह, दिलीप सिंह, नीरज जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नौगढ़ राजू सिंह, ब्लॉक प्रमुख उसका दयाराम लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply