एमएसएफ गरीबोंं और जरूरतमंदों के घर तक खुद पहुंचा रही अच्छी क्वालिटी के कम्बल

December 18, 2020 3:40 PM0 commentsViews: 262
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। मलिक सोशल फाउंडेशन (एमएसएफ)सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जिले के गांवों में कंबल वितरण अभियान चला रहा है। ये कंबल वैसे नहीं जो आम तौर से नेताओं द्धारा खानापर्ति के तौर पर जनता में वितरित किये जाते हैं, बल्कि अच्छे और क्वालिटी वाले कम्बल दिये जा रहे हैं। तथा  इसका खास ध्यान रखा जा रहा है कि किसी गरीब और जरूरतमंद का चेहरा मीडिया में न आ सके। संस्था का मानना है कि वह मदद करती है,जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।
 मिली मलिक सोशल फाउंडेशन की तरफ से लगातार एक हफ्ते से सिद्धार्थ नगर की डुमरिया गंज तहसील में गरीब, निर्धन, विधवा,  किसान, मजदूर परिवारों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण किया जा रहा है। जिनमे प्रमुख गांव क्रमशः असाधरपुर, बिथरया, परसपुर,  ब्यारा, चौरा बंगवा, चकचई, धनखरपुर, अल्लाहपुर, सागर रौजा, भैसाही, भडरीया, अंदुआ-जमालजोत, कादिराबाद, परसपुर, भावठिया बाजार, भरवाठिया मुस्तहकम, पिकौरा, परसा जमाल,  मिस्रौलिया,  मैनहा, बंगवा बरई, एकघरवा, डुमरीयागंज, बढ़या भोलानाथ, खमरिया, मझरेतिया  इत्यादि है l

इसके अतिरिक्त फाउंडेशन ने महराजगंज जनपद के कुछ हिस्सों मेंभियान चलाया है। संस्था की ओर से नौतनवा तहसील के परसा, मुजेहना मलिक, पहाड़ी टोला, झिंगटी एवं आस पास के गाँव मे भी कंबल पहुंचाया गया है, जिसकी जनता में काफी सराहना की जा रही है।

ये कम्बल बाइक से मुस्तहक़ लोगो तक उनके घर पहुंचाया गया है, जिसमे डॉ अबूबकर मलिक, नौशाद मलिक, बदरुज्ज्मा मलिक, आबिद मलिक, शम्सुल हुदा, मलिक मुमताज़ अहमद,  ज़ेड एफ मलिक, आतिफ मलिक,  इमरान मलिक,  हलीम मलिक, आरिफ मलिक, कामरान मलिक, शाहनवाज मलिक इत्यादि लोगो ने अपना भरपूर सहयोग व योगदान दिया l जिसके लिए सभी दिल की गहराइयों से बधाई के पात्र है l

संस्था के फाउंडर आबिद मलिक ने बताया कि संस्था द्धारा बिना किसी भेदभाव के हिन्दू, मुस्लिम, दलित समुदाय के लोगो को आर्थिक सहायता व कम्बल प्रदान किया है तथा किसी की निजता का हनन न हो , इसको भी ध्यान रखा है इसीलिए नाम व पहचान सार्वजनिक नही किया जा रहा है, 

उन्होंने संस्था की ओर से सक्षम लोगों से अपील किया कि वे इस कोरोना काल मे असहाय व निर्धन परिवारों की खिदमत/ सेवा के लिए आगे आये, जिससे समाज व कौम का भला किया जा सके तथा गरीबों, मिस्कीनो, किसानों, बीमारों, विधवाओं की यथा सम्भव मदद आगे भी होती रहे।

सनद रहे कि मलिक सोशल फाउंडेशन ने लाक डाउन में परेशान सैकड़ो मजदूरों की आर्थिक मदद भी की थी l इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के बीमार, बेरोजगार व असहाय लोगो की मदद निःस्वार्थ भाव से करती रहती है l

Leave a Reply