मुख्यमंत्री योगी ने जिले नवनिर्मित पुलिस आवास का वर्चुअल लोकार्पण किया

August 24, 2022 5:34 PM0 commentsViews: 311
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस विभाग के नव निर्मित आवासीय भवनों का वर्चुअल लोकार्पण लोकभवन लखनऊ से  किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत थाना चिल्हिया, थाना मोहाना, थाना इटवा, थाना मिश्रौलिया व महिला थाना के 07 आवासीय/अनावासीय भवन का लोकार्पण किया गया।

जनपद सिद्धार्थनगर में उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक इटवा माता प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पुलिस विभाग को जो भवन आज मिले है उससे इन्हें रहने में सुविधा होगी और अच्छी तरह से कार्य कर सकेगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योगी जी ने पुलिस विभाग के जवानों के रहने के लिए आवास मुहैया करवाया है काबिले तारीफ है। पुलिस के जवानों के रात्रि विश्राम के लिए अभी तक किसी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई थी।

विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा पुलिस विभाग के जवानोे को जो आवास/बैरक एवं अन्य भवनो का लोकार्पण किया गया है इस भवन के मिल जाने से पुलिस विभाग के जवानो को रहने के लिए आवास की समस्या नही रहेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत द्वारा जनप्रतिनिधिगण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान सम्बंधित थानों पर जन-प्रतिनिधिगण, ग्राम प्रधान, संभ्रांत व्यक्ति एवं स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहें ।

Leave a Reply