नहान पर्व पर स्नान करते समय दो भाई नदी में डूबे, हर तरफ शोक का माहौल

November 13, 2019 11:52 AM0 commentsViews: 1572
Share news

 

निजाम अंसारी

शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर।   कार्तिक पूर्णिमा के पर्व अवसर पर बानगंगा नदी में नहाते समय दो नवयुवकों की डूब कर मौत हो गई है। वे बानगांगा नदी के बैराज पर स्नान कर रहे थे। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना पर्व की सुबह के समय घटित हुई। इस दारूण घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नहान पर्व पर आज सुबह विशाल (15) पुत्र ध्रुवराज गुप्ता और मोनू  (15) पुत्र महेंद्र गुप्ता मूल निवासी ग्राम बगुलहवाँ निकट थाना व कस्बा शोहरतगढ़, बानगंगा नदी में नहा रहे थे। इस दौरान दोनों नहाते हुए गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। लाख प्रयास पर भी दोनों बाहर न निकल सके। यह खबर सुनते ही पूरे बानगंगा क्षेत्र में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची शोहरतगढ पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में शवों का पंचनामा करके परिवार वालों को सौंप दिया है।

बताते हैं कि मृतक विशाल अपने मा बाप के साथ परसोहिंया गांव में व मोनू सिसवा गांव में मां बाप के साथ रहते थे। मृतकों के पिता आपस में सगे भाई हैं । दोनों ने अपने लालों को खो दिया है। दोनों के परिवार में मातम छाया हुआ है। इस घटना से शोहरतगढ़ में नहान के पर्व का माहौल भी उदास हो गया है।मौके पर शिवपूजन चौरसिया राम प्रताप गोठारी बाबा कमर आलम, निसार चौधरी परिवार को सांत्वना दे रहे थे।

बताते चलें कि बैराज के पश्चिमी छोर पर स्थित आखिरी सीढ़ियों पर दोनों  भाईनहाने के लिए तैयार खड़े थे उनके ठीक पीछे एक व्यक्ति अपने बालों में शैम्पू लगा रहा था नहा रहा व्यक्ति नदी में तैरने लगा।  डुबकी लगाकर जैसे ही वह बाहर सीढ़ियों की तरफ आ रहा था अचानक से उन बच्चों को न देख कर परेशान हो गया। उसने अपने स्तर पर तीन चार डुबकियां लगाकर तलाश करने की कोशिश की फिर हार कर  दुखी मन से वह अपने घर चला आया। नाम व पता न बताने की शर्त पर उसने यह सब बताया घटना की जानकारी देते वक्त वह दुखी था। गौरतलब है कि जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां प्रतिवर्ष क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

Leave a Reply