स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत डुमरियागंज में झाड़ू लगाकर जागरूक किया गया

September 20, 2022 3:46 PM0 commentsViews: 267
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा सप्ताह कार्यक्रम अन्तर्गत नगर पंचायत डुमरियागंज के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सभी वार्डों के मुख्य मार्गों, प्रमुख चौक, चौराहों की साफ सफाई की गई।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी रामकुमार कुंवर ने कहा कि हम सभी लोगों को साफ-सफाई की आदत डालनी चाहिए। आम लोगों को साफ-सफाई अपनी कार्यप्रणाली में शामिल करने की सीख देते हुए कहा कि सफाई स्वस्थ्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और झाड़ू लगा कर सफाई कार्यक्रम में श्रमदान किया।

मण्डल अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मण्डल के सभी सेक्टरों में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर जागरूकता फैलाई गई। अभियान में तय रोस्टर के अनुसार सभी वार्डों सहित प्रमुख चौराहों में मंदिर चौराहा, बस स्टेशन, बैदोला चौराहा, माली मैंनहा, बरई बनगवा, रामलीला मैदान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरियागंज, और शाहपुर चौराहा, कटया आदि प्रमुख जगह पर झाड़ू लगाया गया।

नामित सभासद राजीव अग्रहरि ने नगर क्षेत्र की गलियों तथा सड़क पर सभी के साथ झाड़ू लेकर साफ-सफाई की तथा कहा कि अपने आसपास को स्वच्छ और सुंदर बनाएं ताकि गंदगी से नगर में रहने वाले लोगों को नुकसान न हो सके। नगर सुंदर बनाने में सहयोग करें। इस दौरान कार्यक्रम के जिला संयोजक व जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि, राजीव अग्रहरि, हरीश पाण्डेय, अशोक अग्रहरि, शैलेश सिंह, शत्रुघ्न सोनी, रमेश सोनी, कमलेंद्र त्रिपाठी, अजय अग्रहरि, माधवेंद्र मिश्रा, कन्हैया गुप्ता, अर्जुन विश्वकर्मा, रामकृपाल आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply