अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध हैं शोहरतगढ़ बोर्ड के सभासद व जनप्रतिनिधि

January 20, 2021 2:30 PM0 commentsViews: 539
Share news

निज़ाम अंसार

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। मौसम बदलते ही ठण्ड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है पिछले कई दिनों से जबरदस्त शीतलहर का प्रभाव बढ़ रहा है अब लोग शाम सुबह ठण्ड से ठिठुरते दिखने लगे जिसके पास जो भी वेस्टेज है जलाकर किसी तरह ठंढ से बचने का प्रयास करते दिख रहे हैं। जैसे ही ठण्ड ने अपनी मजबूत दस्तक देने लगी है वैसे ही कस्बे में जगह जगह अलाव जलाने की मांग उठने लगी हैं। कस्बे के लोगों ने ठण्ड बढ़ने के साथ ही नगर पंचायत प्रशासन से कस्बे में अलाव जलवाने की मांग की है ।

इस बारे में पूर्व नौसेना अधिकारी गोपाल प्रसाद का कहना है कि ठण्ड के मौसम में आम आदमी के लिए जगह जगह चौराहों पर जलने वाला अलाव ही ठण्ड से बचने का एक मात्र साधन होता है जहाँ लोग बस या ट्रेन के लिए आने जाने वालों के लिए सहारा साबित होता है।इस समय कुछ दिनों से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ऐसे में नगर  के अंदर दलित आबादी अलाव की व्यवस्था से वंचित है अलाव की मांग उठना लाजिमी है।

शोहरतगढ़ नगर पंचायत के नेहरू नगर सभासद मनोज कुमार गुप्ता आदि ने फोन वार्ता कर बताया कि वर्तमान समय में प्रभारी ई.ओ. शिवकुमार की कार्यप्रणाली से हम सभी क्षुब्ध हैं कई बार फोन करने के बाद भी वह फोन नहीं उठाते और न ही फोन का जवाब देते हैं। कभी कभी लाख प्रयास के बाद भी उनका नम्बर संपर्क में नही आता, जबकि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार सप्ताह में 2 दिन सोमवार व शुक्रवार उपस्थित रहने का आदेश हुआ है, फिर भी नगर पंचायत कार्यकाल पर उनकी उपस्थिति नही रहती।

सभासद संजीव जायसवाल का कहना है कि नगर पंचायत कर्मी बेलगाम हो चुके हैं सभासदों की सुनवाई नहीं हो रही है कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रभारी ई०ओ० शिवकुमार डुमरियागंज नगर पंचायत में तैनात है और उन्हें शोहरतगढ़ नगर पंचायत का प्रभारी बनाया गया है।

इस संदर्भ में जब अधिशासी अधिकरी से बात करने पर उनका कहना था कि मैं बराबर सभी सभासदों के संपर्क में रहता हूँ। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि ठण्ड बढ़ते ही नगर पंचायत अलाव जलवाने को लेकर गंभीर हैं। जल्द ही सभासदों की राय से उनके वार्डों अलाव जलवाए जाएंगे।

Leave a Reply