नगर पंचायत शोहरतगढ़ में वाटर एटीएम खराब, जिम्मेदार मौन, चल रही घोटाले की बात

April 27, 2023 7:29 PM0 commentsViews: 301
Share news

सरताज आलम

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत शोहरतगढ़ में वाटर एटीएमस को लेकर जिम्मेदारों ने घोटाला किया है इस बात का गली-गली में शोर है। आगामी 11 मई को मतदान होना है। नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहे सभासद प्रत्याशी व अध्यक्ष प्रत्याशी नामांकन के पश्चात दिन रात एक करके मतदाताओ से वोट मांगते फिर रहे है, नगर क्षेत्र में लगे वाटर एटीएमस खराब है। नगर वासियों का कहना है वाटर एटीएम लगवाने में जिम्मेदारों ने घोटाला किया है इसी वजह से कड़ी धूप में नगर वासियों समेत राहगीरों को सुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है।

वर्तमान समय मे नगर पंचायत प्रशासन शून्य दिख रहा है, वह किसी भी समस्या का निदान करने के बारे में कोई निर्णायक कदम उठाने में अनाकनी कर रहा है। कुल मिलाकर नगर पंचायत शोहरतगढ़ की स्तिथि अंधेर नगरी चौपट राजा सी हो गई है। देखने मे ऐसा लगता हैं कि ऐसी कुव्यवस्था के जिम्मेदारों (तत्कालीन अध्यक्ष व बोर्ड) को जनता क्या जवाब देगी यह 13 मई को मतगणना के बाद देखेने को मिलेगा।

Leave a Reply