नहाने गये बालक की डूब कर मौत, गांव में सदमे की लहर
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षेत्र के गौरडीह निवासी राधेश्याम के 12 वर्षीय पुत्र देवा विश्वकर्मा की नवेल गांव के पास नाले में नहाते समय डूबकर मौत हो गयी। घटना शुक्रवार अपरान्ह की है। इस घटना से गांव में उदासी का माहौल है।
बताया जाता है कि देवा विशवकर्मा गांव के ही कुछ लड़को के साथ बगल के गांव नवेल के पास स्थित नाले में नहाने गया था। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस दौरान साथ में गए लड़को के शोर करने पर ग्रामीणों ने नाले में डूबे हुए बच्चे को काफी खोजने के बाद पाया।लेकिन जब तक उसे पानी से बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद से गाँव मातम छायाहुआ है।वही इटवा के विधायक सतीश द्विवेदी दुखी परिवार को सान्तवना देने गॉव पहुँचे।परिवार वालो में इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और अपने मृतक बच्चे का दाह संस्कार कर दिया।